नमोकार ग्रीन कॉलोनी में चोरों का उत्पात :: दो सूने मकानों को बनाया निशाना, नकदी–गहने पार, दहशत में लोग

Update: 2025-12-10 03:58 GMT

 भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)।  सर्दी की दस्तक के साथ ही शहर में चोरों की सक्रियता बढ़ने लगी है। पुलिस गश्त की कमी का फायदा उठाकर चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा घटना प्रतापनगर थाना क्षेत्र की *नमोकार ग्रीन कॉलोनी* की है, जहां बीती रात चोरों ने दो सूने घरों में धावा बोलकर नकदी और सोने-चांदी के गहने उड़ाए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पहला मकान बना निशाना

कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह राठौड़ का मकान उस समय सूना था, जब उनका परिवार उनकी माताजी के शहर के निजी अस्पताल में भर्ती होने के चलते वहीं रुका हुआ था।

चोरों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सामान को बिखेरते हुए 30 हजार रुपये नकद, 250 ग्राम चांदी की पायजेब, सोने की दो बालियां व गर्म कपड़े  चुरा ले गए।

 दूसरे मकान में भी हाथ साफ 

कॉलोनी में स्थित भीलवाड़ा डेयरी में कार्यरत  सुभाष आचार्य  का मकान भी चोरों ने नहीं छोड़ा। परिवार के लोग मंगलवार रात फ्लोरा पार्क होटल के पास अपने माता-पिता के घर गए हुए थे।चोरों ने ताले तोड़कर घर की तलाशी ली और सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। चोरी हुए सामान का विवरण सार-संभाल के बाद ही सामने आएगा।

 सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

बुधवार सुबह चोरी की खबर मिलते ही दोनों परिवार घर पहुंचे और टूटी-फूटी हालत देख स्तब्ध रह गए। सूचना पर प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची, वारदातस्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है , ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।फिलहाल लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कॉलोनी के लोग सहमे हुए हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

 

Similar News