रास्ते में गूंजी किलकारी:: जीवन वाहिनी 108 ने खेतों के बीच कराया सुरक्षित प्रसव, बेटा हुआ जन्म
भीलवाड़ा पुनीत। मांडल तहसील के कोदू कोटा गांव से मंगलवार को प्री-डिलीवरी केस की सूचना मिलते ही जीवन वाहिनी 108 की टीम तुरंत हरकत में आ गई। खेतों में रहने वाले परिवार ने मदद की गुहार लगाई और समय पर पहुंची एंबुलेंस ने महिलाओं और नवजात की जिंदगी बचा ली।
रास्ते में दर्द बढ़ा, ईएमटी ने रोकी गाड़ी और करवा दिया सुरक्षित प्रसव
महिला को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस कुछ ही दूरी तय कर पाई थी कि प्रसव पीड़ा तेज हो गई। हालात गंभीर देख एंबुलेंस को बीच रास्ते रोका गया। ईएमटी मनोज जोशी ने मौके पर ही सुरक्षित प्रसव करवाया और महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। एंबुलेंस पायलट समीर पूरे समय सहयोग में खड़े रहे।
जच्चा-बच्चा सुरक्षित
प्रसव के बाद मां-बेटा दोनों सुरक्षित पाए गए और टीम ने तुरंत दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। परिवार ने ईएमटी और पायलट का दिल से धन्यवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।