भीलवाड़ा पुलिस ने मुठभेड़ से निपटने के लिए फायरिंग अभ्यास किया

Update: 2025-12-14 09:41 GMT


भीलवाड़ा। जिले में आपराधिक गैंग और अवैध हथियारों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस ने फायरिंग बट पर विशेष अभ्यास किया। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अपराधियों की धरपकड़ के दौरान बनने वाली मुठभेड़ की परिस्थितियों से निपटने के लिए यह अभ्यास किया गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजित इस अभ्यास में पुलिस के जवानों के साथ डीएसटी और क्यूआरटी टीमों ने भाग लिया। फायरिंग बट पर जवानों ने सटीक निशाने साधने के साथ विभिन्न चुनौतीपूर्ण हालात में फायरिंग का अभ्यास किया। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शहर और जिले में मादक पदार्थ तस्करों एवं अन्य अपराधियों द्वारा अवैध हथियारों से फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में मुठभेड़ की स्थिति बनने पर अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जवानों को तैयार करना जरूरी है।अभ्यास के दौरान वास्तविक परिस्थितियों का निर्माण किया गया। इसमें चलती गाड़ी से अपराधियों द्वारा फायरिंग, दूरी से फायर करना, भागते हुए अपराधियों पर निशाना साधना और चलती गाड़ी में फायरिंग के दौरान स्वयं को सुरक्षित रखते हुए जवाबी कार्रवाई कर वाहन के टायर को निष्क्रिय करने जैसी स्थितियों पर विशेष फोकस किया गया।भीड़ नियंत्रण और विशेष ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए क्यूआरटी और डीएसटी टीमों ने गैस गन, गैस सेल और ग्रेनेड के इस्तेमाल की भी प्रैक्टिस की। फायरिंग अभ्यास में जवानों ने AK47, पिस्टल, ब्लॉक पिस्टल, एमपी5, एसएलआर के साथ गैस गन, गैस सेल और ग्रेनेड का उपयोग कर प्रशिक्षण लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस तरह के अभ्यास से जवानों की दक्षता बढ़ेगी और किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

Similar News