विवाद बना जानलेवा, ससुर साले का अपहरण कर जंगल में पीटा, युवक की मौत से सनसनी
उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब पत्नी को पीहर से वापस नहीं भेजने से नाराज एक दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर ससुर और साले का अपहरण कर लिया। दोनों को कार में जबरन बैठाकर गोगुंदा के जंगल में ले जाया गया, जहां साले के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस घटना में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया गया है, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है।
एएसआई मुकेश कुमार के अनुसार रेला डबोक निवासी सुरेंद्र सिंह देवड़ा उम्र 18 वर्ष और उनके पिता किशन सिंह देवड़ा उम्र 65 वर्ष को मंगलवार शाम करीब आठ बजे उनका दामाद जितेंद्र सिंह सिसोदिया निवासी गोगुंदा तीन अन्य साथियों के साथ कार में बैठाकर ले गया। आरोप है कि जंगल पहुंचने पर ससुर को कार में ही बंधक बनाए रखा गया, जबकि साले सुरेंद्र को जंगल के भीतर ले जाकर बुरी तरह पीटा गया।
मारपीट के दौरान सुरेंद्र बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका को लेकर कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि युवक की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि जंगल में मारपीट के दौरान जहर कहां से आया। क्या युवक ने स्वयं जहर खाया या उसे जबरन खिलाया गया। इस दिशा में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।