कोहरे का कहर ,: स्लीपर बस ट्रेलर से टकराई ,मां-बेटे समेत 4 की गई जान, खाटूश्याम जी दर्शन करने जा रहा था परिवार

Update: 2026-01-29 05:37 GMT


​भरतपुर | आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सेवर थाना इलाके में एक स्लीपर बस सड़क पर खड़े खराब ट्रेलर से जा टकराई। इस दर्दनाक भिड़ंत में मां-बेटे सहित 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

​मूर्तिकार परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

​हादसे का सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि मथुरा निवासी रामवीर अपनी पत्नी गीता (38) और 8 साल के मासूम बेटे कान्हा के साथ खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। रामवीर मूर्तियों के लिए कागज की पगड़ियां बनाने का काम करते हैं और हर महीने माल सप्लाई के लिए खाटू जाते हैं। इस बार वे परिवार को साथ लेकर निकले थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। हादसे में उनकी पत्नी और बेटे की जान चली गई, जबकि रामवीर खुद अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

​कोहरा और लापरवाही बनी मौत का कारण


​प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर एक ट्रेलर खराब होकर खड़ा था, जिसके पीछे कोई बैरिकेड या चेतावनी संकेत नहीं लगा था। घने कोहरे के कारण बस ड्राइवर को खड़ा ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और बस सीधे उसमें जा घुसी। हादसे में बस ड्राइवर मुक्खन सिंह (निवासी कठूमर) और मुस्लिम (निवासी कासगंज) की भी मौत हो गई।

​पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

​सेवर थाना एसआई अवधेश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

सम्पर्क कार्यालय:भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Similar News