अनोखी पहल: "शराब पीकर आने वाले शादी में न आएं", निमंत्रण कार्ड पर छपी शर्त ने खींचा सबका ध्यान
शादियों में अक्सर आपने 'बाल मनुहार' या 'भोज' के समय के बारे में लिखा देखा होगा, लेकिन हरियाणा के झज्जर जिले में एक शादी का कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रतिष्ठित कारोबारी पंडित ओम प्रकाश वशिष्ठ ने अपने पौत्र अनिल के विवाह कार्ड पर एक ऐसी शर्त लिखवाई है, जिसे पढ़कर लोग हैरान भी हैं और इसकी सराहना भी कर रहे हैं।
खुशी का उत्सव हो, बोतलों का नहीं
कार्ड पर मोटे अक्षरों में साफ चेतावनी लिखी गई है: "शराब पीकर शुभ विवाह को खराब करने वाले शादी में न आएं।" परिवार का मानना है कि शादी एक मांगलिक उत्सव है और शराब पीकर लोग अक्सर अपनी गरिमा खो देते हैं, जिससे समारोह का आनंद फीका पड़ जाता है और विवाद की स्थिति बनती है। परिवार ने तय किया है कि वे बारात के माहौल और अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं होने देंगे।
सनातन और संस्कारों का संगम
'चोटी वाले' के नाम से मशहूर वशिष्ठ परिवार अपनी सनातन जड़ों से गहराई से जुड़ा है। परिवार के सभी पुरुष सदस्य, चाहे वे चंडीगढ़ जैसे शहरों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हों, गर्व से 'शिखा' (चोटी) रखते हैं। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने इस पहल को 'साहसिक' करार दिया है। लोगों का कहना है कि यदि हर परिवार नशे के प्रति ऐसी ही सख्ती दिखाए, तो शादियों में होने वाले विवादों और सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)
