पति पत्नी में विवाद , महिला ने पति की जीभ काटी, जीवनभर न बोल पाने की आशंका
गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र से सामने आए एक दिल दहला देने वाले घरेलू विवाद ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति की जीभ इतनी जोर से काट ली कि वह अलग होकर गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल विपिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद मंगलवार को उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी बेहद नाजुक है और वह मानसिक सदमे में है।
परिजनों ने बताया कि विपिन किसी से बात नहीं करना चाहता और अधिकतर समय कमरे में अकेला ही रहता है। डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि उसकी कटी हुई जीभ को जोड़ने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। चिकित्सकों का कहना है कि भविष्य में प्लास्टिक सर्जरी कराने के बावजूद विपिन पहले की तरह बोल नहीं पाएगा। इस जानकारी के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिवार वालों ने कटी हुई जीभ के हिस्से को फ्रीज में सुरक्षित रखा है ताकि अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद वे आरोपी महिला ईशा से कोई संबंध नहीं रखना चाहते। विपिन की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईशा को गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी का बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार 19 जनवरी की रात मामूली कहासुनी ने भयावह रूप ले लिया। आरोप है कि ईशा सोशल मीडिया पर रील बनाने में व्यस्त रहती थी और उसी कारण उस दिन उसने खाना नहीं बनाया। ड्यूटी से लौटे विपिन ने जब भोजन मांगा तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर ईशा ने अपने दांतों से विपिन की जीभ काट ली।
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। वहीं विपिन ने इशारों में परिवार को संकेत दिया है कि वह अब ईशा से कभी बात नहीं करना चाहता।
