जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा : खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवान शहीद, कई घायल

Update: 2026-01-22 10:21 GMT

डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां भारतीय सेना का एक कैस्पर वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सेना का यह वाहन भद्रवाह–चंबा मार्ग से होते हुए एक ऊंची पहाड़ी पोस्ट की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि सड़क की हालत पहले से ही काफी खराब थी। इसी दौरान अज्ञात कारणों से चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद कैस्पर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया। खाई में गिरे जवानों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चलाया गया। घायल सैनिकों को पहले नजदीकी मेडिकल सेंटर ले जाया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं इस हादसे में जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया गया है

Tags:    

Similar News

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज,: कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से दो की मौत