कान्हा रिसोर्ट के कमरे में चल रहा था जुआ, पड़ा छापा, पकड़े गये 12 जुआरी, दो कारें व 4.55 लाख रुपये जब्त

By :  prem kumar
Update: 2025-04-24 14:04 GMT
कान्हा रिसोर्ट के कमरे में चल रहा था जुआ, पड़ा छापा, पकड़े गये 12 जुआरी, दो कारें व 4.55 लाख रुपये जब्त
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बनेड़ा थाना इलाके में स्थित कान्हा रिसोर्ट होटल की उपरी मंजिल पर कमरा किराये लेकर घोड़ी दाना और ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई बनेड़ा पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से की।

मिली जानकारी के अनुसार, बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने मय जाब्ता और डीएसटी के साथ बुधवार शाम करीब सात बजे एक होटल के एक कमरे पर दबिश दी। जहां कमरे में 12 लोग ताश पत्ती व घोड़ी दाना पर जुआ खेलते मिले। पुलिस ने मौके से सभी 12 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4 लाख 55 हजार 370 रुपये की राशि व जुआ सामग्री जब्त की। इसके अलावा क्रेटा व बलेनो कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

मौहम्मद उस्मान पुत्र मौहम्मद याकूब निवासी शास्त्री नगर सोलंकी टॉकिज के पास, भीलवाड़ा, नंदकिशोर पुत्र कन्हैयालाल माहेश्वरी निवासी सोमानी रेजिडेंस बस्सी, चितौडगढ़, समीर पुत्र अब्दुल मजीद मुसलमान निवासी छोटा कसाई मौहल्ला निम्बाहेड़ा, घनश्याम पुत्र लादूलाल न्याती पंचवटी,भीलवाडा, रफीक मौहम्मद पुत्र मौहम्मद अहमद मुसलमान निवासी गुलमंडी, शाहीद हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद मुसलमान निवासी सीलावट मौहल्ला बनेड़ा , मौहम्मद जाहिद पुत्र मौहम्मद सदीक मुसलमान गुलनगरी सांगानेरी गेट, सरफराज खां पुत्र नवाब खान मुसलमान निवासी रामगंज बाजार लुहारो का खुर्रा, जयपुर, मौहम्मद यूनूस पुत्र गुलाम रबानी मुसलमान निवासी छोटा कसाई मौहल्ला निम्बाहेड़ा, मदनसिंह चौहान पुत्र नवलसिंह चौहान रावत राजपूत नवासी संजय कॉलानी भीलवाड़ा, कन्हैयालाल भार्मा पुत्र सम्पतराम भार्मा ब्राम्हण निवासी गली नम्बर 3 एफसीआई गोदाम के पिछे चंदेरिया और मनोज कुमार पुत्र सेवमल जाजानी सिंधी निवासी बापू नगर झूलेलाल पार्क के सामने भीलवाड़ा।

Similar News