भीलवाड़ा बीएचएन। भीमगंज थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों से करीब 14 लाख रुपये मूल्य का सोना हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 126.9 ग्राम सोना, 58.870 ग्राम चांदी और 1,51,021 नकद बरामद किए हैं।
कारीगर बनकर की थी सोने की ठगी
थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के महेशपुर वद्र्धमान व अभी भीलवाड़ा में बड़ा मंदिर के पीछे बाहला क्षेत्र निवासी चन्दन क्षेत्रपाल (33) पुत्र वैद्यनाथ है। चन्दन पेशे से आभूषण बनाने का कारीगर है, जो भीलवाड़ा के सर्राफा व्यापारियों से समय-समय पर सोना लेकर आभूषण तैयार करता था। बाद में वह व्यापारियों से लिया गया सोना हड़प कर फरार हो गया।
पश्चिम बंगाल से दबोचा गया क्षेत्रपाल
भीमगंज थाने में दर्ज मामले को लेकर पुलिस की टीम गठित की गई। एएसपी (मुख्यालय) पारस जैन के निर्देशन, सीओ सिटी मनीष बडगुर्जर के सुपरविजन और थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में इस टीम ने तकनीकी और साइबर विश्लेषण के आधार पर आरोपी के पश्चिम बंगाल में होने का पता लगाया। टीम ने वहां पहुंचकर आरोपी को डिटेन किया और पूछताछ करने पर उसने सोना हड़पने की बात स्वीकार की।
सोना, चांदी और नकद बरामद
आरोपी के कब्जे से 126.9 ग्राम सोना , 58.870 ग्राम चांदी और 1,51,021 नकद जब्त किए गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह राठौड़ , सहायक उप निरीक्षक कैलाशचन्द्र के साथ ही साइबर सैल टीम शामिल थी।
