भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर खुदकुशी का मामला — युवक की पहचान हुई, 15-20 दिन से डिप्रेशन में था

Update: 2025-10-08 08:59 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक युवक ने जौधपुर-इंदौर ट्रेन के सामने ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने युवक की पहचान गुलनगरी निवासी ऐजाज (26) पुत्र मोहम्मद आरिफ मुल्तानी लौहार के रूप में की है। युवक वेल्डिंग का काम करता था और पिछले 15-20 दिनों से डिप्रेशन में था।

ट्रेन चलते ही ट्रैक पर रखी गर्दन, मौके पर मौत

जीआरपी चौकी प्रभारी खलील अहमद ने बताया कि मंगलवार दोपहर में जब जौधपुर-इंदौर ट्रेन स्टेशन से रवाना होने लगी, तभी युवक ने ट्रेन के पास ट्रैक पर गर्दन रख दी। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया और बाद में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

अजमेर होकर लौटा था युवक

चौकी प्रभारी ने बताया कि ऐजाज हाल ही में कुचामन में काम करने गया था। वहां से मंगलवार को वह अजमेर पहुंचा, दरगाह में जियारत की और सुबह 10:30 बजे ट्रेन का टिकट लेकर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। दोपहर में वह भीलवाड़ा पहुंचा और जौधपुर-इंदौर ट्रेन से ही उसने खुदकुशी कर ली।

डिप्रेशन में था, गुमशुम रहने लगा था

जहां वह वेल्डिंग का काम करता था, वहां के लोगों ने जीआरपी को बताया कि ऐजाज पिछले 15-20 दिनों से डिप्रेशन में था और गुमशुम रहने लगा था।

परिवार में शोक की लहर

ऐजाज दो भाइयों में एक था और अविवाहित था। उसकी मौत की खबर से परिवार और रिश्तेदारों में शोक की लहर छा गई। फिलहाल जीआरपी खुदकुशी के कारणों की जांच में जुटी है। े?

Similar News