उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का भीलवाड़ा के रास्ते संचालन 2 से

By :  prem kumar
Update: 2024-09-27 11:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रेलवे की ओर से आगामी त्योंहारों के मद्देनजर उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन २ अक्टूबर से 13 नवंबर तक किया जायेगा। यह ट्रेन भीलवाड़ा के रास्ते संचालित होगी और मार्ग में पठानकोट कैंट व शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 13 नवंबर 24 तक (07 ट्रिप) उदयपुर सिटी से बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.50 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा - उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 3 अक्टूबर 24 से 14 नवंबर 24 तक (07 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनू, चिडावा, सुरजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व शहीद कप्तान तुशार महाजन रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Similar News