दिल्ली से दिल दहलाने वाली न्यूज: चार बेटियों के साथ पिता ने की आत्महत्या,

Update: 2024-09-28 02:10 GMT

 दिल्ली। राजधानी से सनसनीखेज घटना सामने आई है।  एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

 सूत्रों के अनुसार, वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी कर ली। एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि खुदकुशी करने वाली चारों बेटियां दिव्यांग थी।  सुबह  पुलिस ने किराये के घर से सभी की लाश बरामद की।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, पिता कारपेंटर का काम करता था। उसकी पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसे कैंसर था। उसकी चारों बेटियां दिव्यांग थीं, और वह चल-फिर भी नहीं सकती थीं। पत्नी की मौत के बाद शख्स परेशान रहता था। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।सीसीटीवी फुटेज में शख्स 24 सितंबर को घर में जाता हुआ दिखाई दिया है, उसके बाद घर का दरवाजा बंद हो गया। पुलिस को मौके से जहरीले पादर्थ के पाउच मिले हैं।


 

Similar News