चाकूबाजी के मामले में गैलेक्सी गिरफ्तार, 2 हजार रुपये का घोषित था ईनाम

By :  prem kumar
Update: 2024-07-27 15:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कैफे संचालक पर चाकू से हमले के मामले में दो हजार रुपये के ईनामी चिरंजीव सिंह उर्फ गैलेक्सी को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 4 जुलाई को आजाद नगर निवासी हर्षवर्धन सिंह पुत्र कमल सिंह चुंडावत ने 4 जुलाई को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी कि प्रताप नगर स्कूल के पीछे वह कैफे चलाता है। 3 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे चिरंजीव सिंह उर्फ गैलेक्सी व उसके साथ तीन अन्य लडक़े बाइक लेकर आये और शराब पीने के लिए कैफे में बैठने लगे, उसने मना किया तो धमकी देकर चले गये। इसके बाद चार जुलाई को दोपहर तीन बजे गैलेक्सी व उसके तीन साथी बाइक से दुबारा कैफे पर आये और अंदर घुसकर परिवादी हर्षवर्धन के साथ मारपीट की ओर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वे फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। इस घटना के बाद से आरोपित गैलेक्सी फरार हो गया और उत्तराखंड में फरारी काट रहा था। वह आज ही लौटकर आया, जिसे पुलिस ने पुराना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित पर दो हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है।  

Similar News