जलजीवन मिशन में करोड़ों का घपला: पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर

Update: 2024-11-05 11:55 GMT

जयपुर हलचल भ्रष्टाचार निरोधक बरहन ने जल जीवन मिशन 900 करोड़ म हुए घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री महेश जोशी सहित 22 लोगों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है।

जिनइसमें जेजेएम के वित्तीय सलाहकार, चीफ इंजीनियर, एडिशनल चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के नाम शामिल है।इस पूरे मामले में एसीबी को ईमेल आईडी से बड़ी लीड मिली। एक-एक आईडी की जांच करने पर सभी अधिकारियों के नामों का खुलासा हुआ। जो फर्जी सर्टिफिकेट पर टेंडर देकर भ्रष्टाचार कर रहे थे।

जेजेएम के वित्तीय सलाहकार सुशील शर्मा, तत्कालीन चीफ इंजीनियर राम करण मीणा और दिनेश गोयल, एडिशनल चीफ इंजीनियर अरुण श्रीवास्तव, रमेश चंद मीणा, परितोष गुप्ता, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर निरिल कुमार, विकास गुप्ता, महेंद्र प्रकाश सोनी, भगवान सहाय जाजू, जितेंद्र शर्मा और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विशाल सक्सेना।इनके अलावा फर्म मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल के प्रोपराइटर महेश मित्तल, श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी शाहपुरा जयपुर के प्रोपराइटर ​​​​​​ पदमचंद जैन के साथ संजय बड़ाया, बिहार के मुकेश पाठक सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Similar News