जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत, तीन गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-10-18 14:59 GMT

बिहार में एक बार जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। प्रदेश के सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। जिले के एसपी अमितेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि कर दी है। सिवान के अलावा छपरा में भी जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की जान जा चुकी है। सिवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोग अपनी जान गंवा चुके है। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिनको पटना रेफर किया गया है। 

8 लोगों पर केस दर्ज, तीन गिरफ्तार

 जहरीली शराब की घटना के बारे में जानकारी देते हुए छपरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है। अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

  पुलिस के कई अधिकारी निलंबित

  प्रशासन ने इस घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्थानीय चौकीदार और पंचायत बीट पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के तहत मशरक थाना के प्रभारी एवं मशरक क्षेत्र के एएलटीएफ प्रभारी से जवाब मांगा है।

Similar News