खाद के कारखानो पर भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ , बीकानेर और गंगानगर में बड़े स्तर पर छापेमारी: हमीरगढ़ क्षेत्र की तीन खाद फैक्ट्री पर छापे नोटिस जारी 300 मेट्रिक टन खाद की बिक्री पर लगाई रोक

Update: 2025-06-22 11:40 GMT

भीलवाड़ा हलचल। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का डंडा नकली खाद के कारखाने पर लगातार चल रहा है आज भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ क्षेत्र में नामची न ओस्तवाल फ़ोसकेम इंडिया लिमिटेड सहित 3 खाद फैक्ट्रियों की पड़ताल की।  वहा खाद भंडारण में लापरवाही मिलने पर नोटिस जारी करते हुए 300 मेट्रिक टन खाद की बिक्री पर रोक लगा दी। जबकि मंगलम पोटाश लिमिटेड और गायत्री स्पिनर्स से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। रविवार को भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ , बीकानेर और गंगानगर में बड़े स्तर पर छापेमारी कि कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

उन्होंने बताया की खाद का लैब भी परीक्षण किया ,जांच में पाया गया कि फर्टिलाइजर (खाद) निर्माण का एनालिसिस ठीक तरीके से नहीं किया गया है। सैंपलिंग तक नहीं की है। खाद की क्वालिटी चेक करने का तरीका भी प्रोपर नहीं है। सैंपल को ट्रेंड विश्लेषणकर्ता के द्वारा चेक किया जाता है। लेकिन इनके पास जो विश्लेषणकर्ता हैं वे परीक्षित नहीं है। हर तीन साल में उन्हें प्रशिक्षण लेना होता है। फर्म की तरफ से ट्रेंड नहीं किया जाना पाया गया है। ऐसी के चलते 300 मीट्रिक टन खाद की बिक्री पर रोक लगाई है, उसे अगले सप्ताह फिर चेक करेंगे। फर्म ने कृषि विभाग की ओर से खाद निर्माता फर्म के लिए जारी निर्देशों का उल्लंघन किया है।

उधर,गायत्री स्पिनर्स एवं मंगलम पोटाश लिमिटेड कम्पनी पर भी  में   एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने   बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।  मंगलम फैक्ट्री पर भी कट्टों की प्रिटिंग संदिग्ध लगने पर 23 बैच की बिक्री पर रोक लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया  हैं।

कृषि आयुक्तालय जयपुर की ओर से संयुक्त निदेशक नवल किशोर मीणा, सहायक निदेशक राजपाल सिंह, धर्मपाल आदि शामिल रहे, जबकि भीलवाड़ा कृषि विभाग के उप निदेशक शंकर सिंह राठौड़, सहायक निदेशक धीरेंद्र सिंह राठौड़, कृषि अधिकारी प्रियंका पारीक और कजोड़मल शामिल रहे। विभाग की इस कार्यवाही से खाद निर्माताओ में हड़कंप मचा हेचर्चा हे की पहले भी ये फैक्ट्री चर्चा में रही हे

बीकानेर में  खाद-केमिकल गोदामों को ताले तुड़वाए, अधिकारियों को लताड़ा 

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर केमिकल और खाद के गोदामों पर छापेमारी की है। रविवार सुबह वे सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) में कोरोमंडल कंपनी के गोदाम में पहुंचे। यहां 50 करोड़ का डीएपी-यूरिया का स्टॉक मिला।

इसकी जांच की जा रही। शनिवार रात को कृषि मंत्री ने बीकानेर में 20 से ज्यादा खाद-केमिकल के गोदामों पर छापेमारी की थी। कई गोदामों के ताले तोड़कर खाद-केमिकल जब्त किया गया।

कोरोमंडल कंपनी की 30,000 बोरी खाद जब्त

श्रीगंगानगर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार सुबह कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान के तहत सूरतगढ़ के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित इफको बाजार गोदाम पर छापा मारा। इस कार्रवाई में कोरोमंडल कंपनी के करीब 30 हजार बैग डीएपी खाद और अन्य उर्वरक का स्टॉक जब्त किया गया, जिसे सीज कर दिया गया।

कृषि मंत्री के निर्देश पर कृषि अधिकारियों की टीमें देर शाम तक गोदामों के रिकॉर्ड की गहन जांच करती रही और खाद के सैंपल लेकर उन्हें प्रयोगशाला भेजने की प्रक्रिया जारी रही। मंत्री मीणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोदामों का पूरा रिकॉर्ड चेक किया जाए और अवैध सामग्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

मंत्री ने सचिन पायलट के छापेमारी पर उठाए सवाल पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नकली पेस्टिसाइड्स पकड़ रहे हैं तो उन्हें क्या दर्द हो रहा है। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

चित्तौड़गढ़ में दो फैक्ट्रियों में उत्पादन रोका, एक को नोटिस दिया

चित्तौड़गढ़ जिले में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर उर्वरक फैक्ट्रियों की जांच दूसरे दिन भी जारी रही। जयपुर से आई कृषि विभाग की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ निम्बाहेड़ा क्षेत्र की तीन प्रमुख कंपनियों का निरीक्षण किया।

चित्तौड़गढ़ कृषि अधिकारी दिनेश कुमार जागा ने बताया-निरीक्षण के दौरान खेतान केमिकल एंड फर्टिलाइज़र में उर्वरकों का भंडारण जमीन से नीचे किया जाना मिला। बारिश का पानी गोदाम में घुसने से उर्वरक खराब हो रहे थे। जिस पर 26000 कट्टों को बिकवाली पर रोक लगा दी गईं हे। विभाग ने गोदाम को मानकों के अनुरूप बनाने तक उत्पादन रोक दिया है।

इधर, अन्नपूर्णा फर्टिलाइजर्स में करीब 25,000 कट्टों में नमी पाई गई। अनुचित भंडारण के कारण 6 बैच के उर्वरकों पर रोक लगा दी गई है। सभी की दोबारा सैंपलिंग की जाएगी। नमूने अमानक मिलने पर बैच सीज कर कानूनी कार्रवाई होगी।

वहीं, रामा फास्फेट्स लिमिटेड में पिछले वर्ष के क्लोजिंग स्टॉक और चालू वर्ष के ओपनिंग स्टॉक में अंतर मिला। इस पर कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। फैक्ट्री प्रयोगशाला के एनालिस्ट को प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए हैं।



Similar News