कर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस में लगी आग में 10 लोग जिंदा जले, कई झुलसे

Update: 2025-12-25 02:29 GMT


कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हिरियूर तालुक के पास बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी स्लीपर बस की तेज रफ्तार लॉरी से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में अचानक आग भड़क उठी, जिससे अंदर सो रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।



हादसे में अब तक दस से अधिक यात्रियों की जिंदा जलकर मौत की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या बारह से सत्रह के बीच बताई जा रही है। बस में उस समय तीस से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से कई गहरी नींद में थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार लॉरी ने डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में प्रवेश किया और सामने से आ रही सीबर्ड ट्रांसपोर्ट की बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में कुछ ही पलों में आग फैल गई। आग लगते ही बस धुएं और लपटों से घिर गई, जिससे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की गंभीर याद दिलाता है।

Similar News