राजकोट आग हादसे में अब तक 35 की मौत; जांच के लिए एसआइटी गठित,मालिक गिरफ्तार

Update: 2024-05-26 01:10 GMT

अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट स्थित टीआरपी गेमिंग जोन में शनिवार को भीषण आग लगने से 12 बच्चों समेत कम-से-कम 35 लोगों की मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दोपहर बाद लगभग चार बजे गेमिंग जोन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे। गर्मी की छुट्टी और शनिवार का दिन होने के कारण बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।इस दर्दनाक हादसे से देशभर में शोक की लहर है। घटना पर राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य ने भी शोक जताया है। वहीं, कांग्रेस ने गुजरात सरकार से लोगों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। मालिक शीत 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया हे।



 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गेम जोन में कई जगह मरम्मत और रेनोवेशन का काम चल रहा था। बड़ी संख्या में प्लाई के टुकड़े और लकड़ियां फैली हुई थीं। आग लगते ही ये भी उसकी चपेट में आ गए और 30 सेकेंड के अंदर आग पूरे गेम जोन में फैल गई। आग से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। हालांकि अभी आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है। आग पर करीब तीन घंटे में काबू पाया जा सका

इस बीच फाइबर से बना गेमिंग जोन देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। आग में पूरा ढांचा जलकर खाक हो गया। आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि काफी दूर से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था। गेमिंग जोन के मालिक प्रकाश जैन और युवराज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया है।राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है।

Tags:    

Similar News