भगवासा में चला पिला पंजा,: नौ निर्माणाधीन सहित 35 कोयला भट्टियों को किया ध्वस्त

Update: 2025-11-26 14:46 GMT

फोटो फाइल 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक बार फिर से अवैध कोयला भट्टियों पर प्रशासन के पीले पंजे ने धावा बोल दिया। भगवासा गांव में बुधवार को नौ निर्माणाधीन सहित कुल 35 भट्टियों को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया गया। इस कार्रवाई से अवैध भट्टियों का संचालन करने वालों में खलबली मच गई।

जहाजपुर तहसीलदार रवि कुमार ने बीएचएन को बताया कि गुढ़ा पंचायत के भगवासा गांव में अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई। इस दौरान 35 भट्टियों को ध्वस्त किया गया। इनमें से नौ भट्टियां नई थी, जिन्हें अभी चालू भी नहीं किया गया था। मौके से कटे हुये बंबुल व तैयार कोयला भी जब्त किया गया। इससे एक दिन पहले प्रशासन ने अवैध अंग्रेजी बंबुल काटे जाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये एक जेसीबी जब्त कर संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया। इस कार्रवाई के दौरान जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। 


Similar News