भीलवाड़ा -बंद सरकारी स्कूल के कमरे से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 353 पेटियां जब्त
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शिवपुर गांव के बंद पड़े राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरे से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 353 पेटी जप्त की है। यह शराब हरियाणा निर्मित बताई गई है। जिसकी कीमत 31 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 10 अप्रैल को डीएसटी के कांस्टेबल गोपाल राम ने दूर बात से सूचना दी की करेड़ा थाना क्षेत्र के फार्म हाउस पर हरियाणा निर्मित शराब का कल रात ट्रक खाली हुआ है। अगर दबिश दी जाए तो शराब मिल सकती है। इस सूचना पर थाना प्रभारी मीणा डीएसटी के जाति के साथ शिवपुरी पहुंचे और अवैध शराब की तलाश की। थाना प्रभारी ने बताया कि शिवपुरी के बंद पड़े राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरे में अवैध हरियाणा निर्मित शराब के पवो की 209 और बोतल की 144 पेटियां थी जिन्हें जप्त कर लिया गया। मौके पर तस्कर नहीं मिले ।पुलिस में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ सहायक उप निरीक्षक जेठमल, कांस्टेबल गोपाल राम,पुखापुरी, संजय, महेश दान और जोगाराम आदि शामिल थे।