सर्राफा व्यापारी के साथ डकैती का मामला-: वारदात से पहले मुख्य आरोपित को रैकी करवाने वाला नारायण गिरफ्तार, 5 हजार रुपये का घोषित था ईनाम

भीलवाड़ा बीएचएन। लाछूड़ा गांव के सर्राफा व्यापारी के साथ डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपित नारायणलाल रैगर को आसींद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस का कहना है कि आरोपित नारायण ने डकैती के मुख्य आरोपित को वारदात से पहले रैकी करवाई थी।
आसींद पुलिस ने बताया कि लाछूड़ा निवासी सर्राफा व्यापारी भैंरूलाल सोनी 25 दिसंबर 24 को अपनी सर्राफा शॉप से बाइक पर घर जाते समय बदमाशों ने रास्ते में रोका और मारपीट कर देसी कट्टा दिखाकर धमकाया। इसके बाद ये बदमाश, पीडि़त व्यापारी को स्वीफ्ट कार में डालकर ले गये। व्यापारी से इन बदमाशों ने आठ किलो चांदी के जेवरात के साथ ही सोने की चेन व अंगूठी सहित अन्य जेवरात लूट लिये और उसे जंगल में पटककर फरार हो गये थे। इस वारदात को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इस मामले में आठ आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे आलमास निवासी नारायण लाल 38 पुत्र रूपा रैगर को गिरफ्तार कर लिया गया। नारायण पर 5 हजार रुपये का ईनाम था।
पुलिस ने बताया कि आरोपित नारायणलाल रैगर ने अपनी बुआ के बेटे विकास उर्फ प्रकाशचंद रैगर (पूर्व में गिरफ्तार) को सर्राफा व्यापारी की ज्वैलर्स की दुकान व उसके घर आने-जाने की रैकी करवाई थी। इसके बाद नारायण भूमिगत हो गया था। उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। ऐसे में उस पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। इस कार्रवाई को आसींद थाना व डीएसपी ऑफिस आसींद की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।