सामाजिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान लापता हुये बुजुर्ग की मिली लाश, फैली सनसनी

भीलवाड़ा बीएचएन। सरेड़ी से सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव जोरावरपुरा लौटते समय लापता हुये बुजुर्ग की दो दिन पुरानी लाश मिली है। इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि जोरावरपुरा निवासी चंद्रा 65 पुत्र रूपा भील 27 अप्रैल को अपने घर से सरेड़ी में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने गया था। चंद्रा 28 अप्रैल को सरेड़ी से गांव के लिए रवाना हुआ, जो घर नहीं पहुंचा। इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच, बुधवार को चंद्रा की लाश जोरावरपुरा-भीमपुरा के बीच कच्चे रास्ते पर रोड़ के सहारे मिली। लाश दो दिन पुरानी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि चंद्रा बीयर पीता था। शव के पास ही बीयर की बोतल भी मिली। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।