हर घर-हर खेत बिजली राज्य सरकार की प्राथमिकता-भजनलाल

Update: 2025-04-30 17:59 GMT
हर घर-हर खेत बिजली राज्य सरकार की प्राथमिकता-भजनलाल
  • whatsapp icon

 


जयपुर,   राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हर घर-हर खेत बिजली निर्बाध रूप से उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के किसानों को वर्ष 2027 तक दिन में बिजली एवं औद्योगिक क्षेत्र के लिए सुचारू बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है।

श्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विद्युत उत्पादन से लेकर प्रसारण एवं वितरण तंत्र का दूरदर्शिता के साथ सुदृढ़ीकरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पीक डिमांड अवधि में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखा जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

Similar News