घर के सेप्टिक टैंक से 4 लोगों की लाशें मिली, सनसनी फैली

By :  prem kumar
Update: 2025-01-04 14:39 GMT

  मध्यप्रदेश के सिंगरौली में  एक घर के सेप्टिक टैंक से 4 लोगों की लाशें मिली हैं। एक साथ चार लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को सेप्टिक टैंक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है जबकि दो की शिनाख्त करने की कोशिश पुलिस कर रही है। 

सिंगरौली थाना क्षेत्र के बरगवां में शनिवार को सामूहिक हत्या की घटना सामने आई है। यहां बने एक आवासीय मकान के सेप्टिक टैंक से चार लोगों की लाशें बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि जिस मकान से लाशें मिली हैं वो हरि प्रसाद प्रजापति नाम के शख्स का है। जिसे करीब एक साल पहले बनाया गया था। पता चला है कि हरि प्रसाद प्रजापति का 30 साल का बेटा सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ एक जनवरी को यहां पार्टी करने में जुटा था। हालांकि लोगों की मानें तो अगली सुबह लोगों द्वारा सुरेश को घर पर देखा गया था।

शनिवार को आस पास के लोगों को सेप्टिक टैंकसे दुर्गंध आई तो पास में ही रहने वाले बिहारी प्रजापति को बताया। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में लाशें नजर आईं जिन्हें देखकर लोग दहशत में आ गए। तुरंत घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।

Similar News