आयकर विभाग और पुलिस की जंगल में संयुक्त रेड- 40 करोड़ का सोना जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-12-20 08:33 GMT

 भोपाल  गुरूवार देर रात मेंडोरी के जंगल में आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त रेड में 52 किलो सोना जब्त किया गया। इसकी कीमत 40 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। ये सोना एक कार से बरामद किया गया है।

बता दें कि गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आयकर विभाग के अधिकारी लगभग 100 पुलिसकर्मियों के साथ छापेमार कार्रवाई की। रेड के दौरान 30 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और कार के साथ सोना जब्त किया गया। इतना सारा सोना किसका है अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। अधिकारीयों को आशंका है कि इस सोने के तार उन कारोबारियों से जुड़ें है, जिनके यहां आईटी ने दबिश दी थी। 

बता दें कि बीते दिनों भोपाल-इंदौर के कई इलाकों में आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। कई कारोबारियों के घरों से लाखों-करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। आईटी के अधिकारीयों को शक है कि इस छापेमारी से सोने का कनेक्शन हो सकता है।

Similar News