कोटड़ी में ताजिये के जुलूस में भगवा पताकाओं को पैरों से रौंदने के मामले में 5 और आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-08-25 15:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में करीब एक माह पहले ताजियों का जुलूस निकालने के दौरान भगवा पताकाओं व फर्रियां तोडऩे व पैरों से रौंदने के मामले में पुलिस ने 5 और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक माह पहले मुहर्रम के जुलूस के दौरान कोटड़ी के सदर बाजार में लगी भगवा पताकाओं व फर्रियों को लोगों ने तोडऩे के बाद पैरों से रौंद दिया था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एक पक्ष के लोगों ने चारभुजा मंदिर एकत्रित होकर सभा की और जुलूस निकालकर बाजार बंद करवाते हुये प्रदर्शन किया था। साथ ही इस घटना के संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। इस मामले में 5 और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों में नेहरु नगर, कोटड़ी निवासी अताउर रहमान पटवा उर्फ अताउल रहमान उर्फ बन्टी 28 पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ ताजुददीन बिसायती , चारभुजा मंदिर के पास कोटड़ी निवासी गुलाम हुसैन पठान उर्फ कालु 23 पुत्र छीतर खॉ पठान, मेवाती मोहल्ला, कोटड़ी निवासी गुलशेर मेवाती 25 पुत्र गुल मोहम्मद मेवाती, नेहरु नगर निवासी अनिश मेवाती 21 पुत्र असलम मेवाती और अलवाज मेवाती उर्फ अलाबान 22 पुत्र मामुर मोहम्मद उर्फ पप्पु उस्ताद मेवाती मुसलमान शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सात आरोपितों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। 

Similar News