शादी का झांसा देकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 हजार रुपये का घोषित था इनाम, दिल्ली, बिहार और उत्तरप्रदेश में की थी तलाश
भीलवाड़ा (बीएचएन)। शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने और पीडि़ता के बच्ची को जन्म देने के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
शादी का झांसा देकर किया रेप, पीडि़ता बनी मां
थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि यह मामला मार्च 2025 का है। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया था कि पटेल नगर निवासी केशव कुमार उर्फ ऋषिराज पुत्र मोहन मिश्रा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके चलते वह गर्भवती हो गई और बाद में एक बच्ची को जन्म दिया।
स्टे का सहारा लेकर फरार रहा आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो आरोपी का जुर्म प्रमाणित पाया गया।गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था।बाद में स्टे हटने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन वह लगातार फरार रहा। इस पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
कई राज्यों में तलाश के बाद मिली सफलता
प्रतापनगर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में दिल्ली, बिहार और उत्तरप्रदेश में दबिश दी। लगातार निगरानी और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने अंतत: आरोपी केशव कुमार उर्फ ऋषिराज को गिरफ्तार कर लिया।
रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है ।
