पुलिस टीम से मारपीट कर आरोपी को छुड़ाने के मामले में वांछित 5 हजार का ईनामी गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 5,000 के इनामी अपराधी प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा बंजारा को गिरफ्तार किया है। इस आरोपित बंजारों का झोंपड़ा, बोरड़ा निवासी प्रेमसिंह उर्फ पे्रमा पुत्र किशना बंजारा पर फूलियाकलां थाने के पुलिस जाप्ते से मारपीट कर वांछित अपराधी को छुड़ाने और राजकार्य में बाधा डालने का आरोप है।
यह था मामला
शाहपुरा थानाधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को थाना फुलियाकलां के हेड कांस्टेबल भारमल ने रिपोर्ट दी थी कि वांछित मुल्जिम मदन बंजारा की तलाश में जाप्ता बंजारों के झोपड़ा, बोरड़ा पहुंचा। टीम ने जब मदन बंजारा को पकडक़र वाहन में बैठाया, तभी प्रेम सिंह बंजारा अपनी अल्टो कार से कुछ लोगों व महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस टीम से मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए आरोपी को छुड़ा कर ले गया। इस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
फरारी काट घर लौटा, पुलिस ने दबोच लिया
करीब एक साल से फरार चल रहे प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा बंजारा पर पुलिस ने 5,000 का इनाम घोषित किया हुआ था। 7 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर आया हुआ है। पुलिस की विशेष टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।