बड़ा हादसा- हाइटेंशन लाइन से लगा करंट का झटका, युवक गिरा, डंपर में लगी आग, कई घरों की बिजली लाइन में आया फाल्ट

Update: 2024-05-09 04:36 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन ।शहर के जवाहर नगर में गुरुवार अल सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक युवक चोटिल हो गया, जबकि डंपर में आग लग गई। वहीं कई घरों के बिजली भी जल गये। 


हादसा, बजरी लेकर आये डंपर का डाला बंद करने के दौरान नजदीक ही स्थित हाइटेंशन लाइन से हुये अर्थिंक से हुआ। आबादी क्षेत्र में हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने डंपर को डिटेन कर लिया है। माइनिंग टीम भी पुलिस के साथ मामले में जांच कर रही है।

प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक चिरागअली कायमखानी से मिली जानकारी के अनुसार, जवाहर नगर में स्थित मराठा कॉलोनी में ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का का निर्माण करवाया जा रहा है। गुरुवार अल सुबह करीब सवा छह बजे एक डंपर बजरी लेकर आया। आबादी क्षेत्र में डंपर से बजरी खाली कर दी गई। डंपर के साथ आया मुनीम दांथल निवासी श्यामलाल पुत्र रामेश्वर जाट बजरी खाली होने के बाद डंपर का डाला बंद करने के लिए पाना लेकर गया। नजदीक ही चार-पांच फीट की दूरी पर हाईटेंशन लाइन होने से डाला बंद करते समय श्यामलाल को करंट का भारी झटका लगा, जिससे वह नीचे गिर गया और उसके हाथ में जो पाना था वह 15-20 फीट दूर जा गिरा। जाट को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। उधर, अर्थिंक के चलते डंपर के खलासी साइड के टायरों ने आग पकड़ ली। देखते हीे देखते यह आग अगले टायरों तक पहुंच गई। इसके बाद तेज धमाके से टायर बस्र्ट होने लगे। इससे लोग सहम उठे। सुबह-सुबह ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से निकल कर दूर भाग खड़े हुये। सूचना पर पुलिस व दमकल के साथ ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान मौके पर जुटी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि इस घटना से करीब आधा दर्जन घरों की बिजली लाइन में भी फाल्ट आ जाने से इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि जल गये। पुलिस ने डंपर को जब्त कर मामले की जानकारी माइनिंग विभाग को दी है, ताकि जांच हो सके कि बजरी अवैध थी या नहीं। 

Similar News