जहाजपुर की घटना के बाद भीलवाड़ा में अलर्ट- जिलेभर में पुलिस का रूटमार्च, ड्रोन से छतों को किया चेक

By :  prem kumar
Update: 2024-09-15 15:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जहाजपुर में शनिवार को बेवाण पर पथराव के बाद बने हालातों को मद्देनजर भीलवाड़ा में भी पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आगामी त्योंहार को लेकर पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश मिले हैं। इसी के चलते पुलिस ने जिलेभर में रूट मार्च किया। वहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की मदद से छतों को चेक किया गया।

पुलिस के अनुसार, आगामी त्योंहारों पर निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि कोई भी अवैध गतिविधि पर निगरानी रखी जाये। अगर कोई कानून व्यवस्था बिगाडऩे का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाकर कानूनी कार्रवाई की जाये। इसके अलावा रूट मार्च, छतें चेक करने को भी कहा गया। इसी के तहत आज मांडल, आसींद सहित जिले के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस ने रूट मार्च किया। मांडल में डीएसपी मेघा गोयल के निर्देशन व थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ड्रोन से छतों को चेक किया। 

Similar News