मांगता सोना लौटा देने के बाद भी केस दर्ज करवाने का आरोप, युवक ने पुलिस के समक्ष पेश किया इकरारनामा
भीलवाड़ा बीएचएन। सोना हड़पने को लेकर दर्ज मामले में नया मोड़ आया है। जिस युवक को आरोपित बनाया गया, उसने दोनों पक्षों के बीच निष्पादित हुआ इकरार नामा भी भीमगंज पुलिस के समक्ष पेश किया है।
बता दें कि सिराजुल नामक व्यक्ति ने माणिक्य नगर के ं पिन्टू सोनी उर्फ बन्टी सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी के खिलाफ गहने बनवाने के लिए दिया गया सोना हड़पने का आरोप लगाते हुये शुक्रवार को केस दर्ज करवाया था। इसे लेकर पिंटू उर्फ बंटी सोनी ने शनिवार को एक इकरार नामा मामले की जांच कर रहे एएसआई कैलाश चंद्र के समक्ष पेश किया, जो उसके व सिराजुल के बीच निष्पादित हुआ था। इस इकरार नामा के अनुसार, सिराजुल पिंटू में 18.492 मिलीग्राम सोना मांगता था। यह सोना सिराजुल ने 24 अगस्त को प्राप्त कर लिया। पिंटू का कहना है कि मांगता सोना लौटा देने के बावजूद सिराजुल ने उसके खिलाफ 51 ग्राम 568 मिली ग्राम सोना हड़पने का आरोप लगाते हुये केस दर्ज करवा दिया। पिंटू ने सिराजुल के इन आरोपों को गलत बताया है।