अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान: सात गिरफ्तार, चाकू, छूर्रा, तलवार व बंदूक जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। अपराध और अपराधियों पर अंकुश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के आदेश से जिला पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को चलाये गये अभियान के तहत पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर चाकू, छूर्रा, तलवार व बंदूक जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के जिले के सभी वृत्ताधिकारियों व थाना अधिकारियों को निर्देशित कर टीमें गठित की गई। इन टीमों को टास्क दिया गया। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुये सात लोगों को गिरफ्तार कर चाकू, छूर्रा, तलवार व बंदूक जब्त की। इसके चलते बिजौलियां व मांडल थाने में दो-दो, बीगोद, गंगापुर, प्रताप नगर व कोतवाली में एक-एक प्रकरण दर्ज किये गये।
ये आरोपित हुये गिरफ्तार
परकोटे के अंदर, बिजौलियां निवासी दुर्गाशंकर पुत्र नाथूलाल अहीर, बीगोद निवासी राजेश पुत्र रतनलाल भील, अबरार मोहम्मद पुत्र आलमबक्स पठान कच्चीबस्ती कावांखेड़ा, नरेश उर्फ कल्लु पुत्र शंकरलाल ढोली आटूण हाल आजाद नगर, सलमान पुत्र सलीम अंसारी गंगापुर, प्रहलाद पुत्र बक्सु रैगर नीम का खेड़ा मांडल, भगवत लाल पुत्र लालचंद दरोगा सुरास।