बढ़ा तनाव ,रूस ने 574 ड्रोन और 40 मिसाइलों से यूक्रेन पर किए भीषण हमले, ऊर्जा ठिकानों को बनाया निशाना

Update: 2025-08-21 19:43 GMT



मॉस्को। रूस ने यूक्रेन के सैन्य ढांचे, हथियार बनाने वाले कारखानों और ऊर्जा संयंत्रों पर ताबड़तोड़ हमले किए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इन हमलों का रणनीतिक मकसद यूक्रेन की सैन्य क्षमता को कमजोर करना है। इस दौरान 574 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

रूस के इन हमलों से तेल भंडार और ऊर्जा संयंत्रों को भारी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर, यूक्रेन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए रूस की एक आयल रिफाइनरी, ड्रोन स्टोरेज साइट और तेल भंडार को निशाना बनाने का दावा किया।

जमीनी जंग में भी रूस ने पूर्वी यूक्रेन के कई सीमावर्ती गांवों पर कब्जा कर लिया है। विश्लेषकों का मानना है कि यह हमले चल रहे शांति प्रयासों को कमजोर करने वाले साबित हो सकते हैं।


Tags:    

Similar News