हलचल ने तो पहले ही चेताया था !: बागेश्वर बाबा की कथा से पहले ही कई महिलाओं के आभूषण पार

Update: 2024-11-06 04:06 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की भीलवाड़ा में कथा से पहले चोर उचक्को ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए कई महिलाओं के सोने के आभूषण उड़ा लिए। कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा में महिलाओं की सोने की चैन मंगलसूत्र व अन्य आभूषण पार हो गए इसे लेकर पीड़ित महिलाओं ने जमकर हंगामा भी किया।



 

बताया गया की दादी धाम से कलश यात्रा प्रारंभ हुई और कथा स्थल तक पहुंचते पहुंचते कई महिलाओं की चैन और मंगलसूत्र गायब हो गए इनमें सीमा निवासी बापू नगर एक तोला वजनी चैन, रेखा गौड़ निवासी शास्त्री नगर आधा तोला वजनी मंगल सूत्र, जूली पटनायक आधा तोला वजनी मंगल सूत्र, श्यामू देवी चार तोला वजनी रामनामी,आभा पाठक आज़ाद नगर सोने की चैन शामिल है कई महिलाये तो अपना नाम भी इसलिए नहीं बता पाई की बदनामी होगी। और अपने आभूषण लूटा कर घर का रास्ता पकड़ लिया। जबकि पीड़ित महिलाओं ने हंगामा भी किया और पुलिस पर आरोप भी लगाए।

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा हलचल ने तो कलश यात्रा से पहले ही चेताया था कि उच्चको की गैंग भीलवाड़ा आ चुकी है। महिलाएं जेवर पहनकर नहीं आए।

Similar News