Live: भीलवाड़ा में अगले साल फिर होगी बाबा बागेश्वर की कथा

Update: 2024-11-10 08:25 GMT

 बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री अगले साल फिर भीलवाड़ा में कथा करेंगे।

यह बात आज उन्होंने 5 दिन की कथा पूर्ण होने से पहले मंच से कही। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा सनातन धर्म से सरोबार है राजस्थान में उन्होंने 5 _7 कथाएं की लेकिन भीलवाड़ा जैसा माहौल उन्होंने कहीं नहीं देखा। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में 7 दिन की कथा होती तो हमें और मजा आता।

कथा के आखिरी दिन श्रद्धालु उमडे पड़े और कथा शुरू होने के बाद तो कुछ बेरीकटिंग भी टूट गई।

इससे पहले कथा आयोजन कमेटी के सदस्यों ने आज आरती की वही आयोजक महंत बनवारी शरण महाराज और त्रिलोकचंद छाबड़ा ने सभी का आभार जताया।

उन्होंने आज धना दे वर्क पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उन्हें अच्छी मिठाई देते हैं जिन्हें वो सलाम करते हे जबकि उन्हें जो स्लैम करते हे उन्हें सस्ती मिठाई त्योहार पर देते हे।

बाबा बागेश्वर ने अपने बचपन की व्यथा भी बताई और कहां की उन्होंने ऐसे दिन भी देखें जब तीन-तीन दिन तक खाने को नहीं मिलता था भगवान की भक्ति की और आज वह जहां पहुंचे हैं वह अब पीडि़त मानव की सेवा में अपना जीवन लगाना चाहते हे।

कथा के आखिरी दिन उन्होंने भीलवाड़ा के लोगों से विदा लेते हुए कहा कि वह पदयात्रा में शामिल होने के लिए आए और हनुमान जी की भक्ति करते हुए अपने घरों के बाहर बाबा का झंडा लगाए।

Similar News