कार -बाइक में टक्कर, अज्ञात युवक की मौत, मां- बेटा घायल
भीलवाड़ा BHN. भीलवाड़ा शाहपुरा मार्ग पर कमालपुरा गौशाला के नजदीक बुधवार रात रात कर और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि मां बेटा घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अस्पताल चौकी सूत्रों के अनसार बुधवार की रात बनेड़ा थाना क्षेत्र में कमालपुरा गौशाला के नजदीक कार ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक सहित तीन जने घायलह गए । तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां बाइक चालक यवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम भरत बताया जा रहा है। लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी। उधर इस हादसे में घायल कादीसहाना निवासी संतोष 32 पत्नी सांवरलाल बेरवा व इसके बेटे भेरूलाल 12 को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। संतोष ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे सहित उक्त बाइक चालक भरत से लिफ्ट ली थी। संतोष ने पुलिस को बताया कि भरत कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी उसे नहीं है। पुलिस ने भरत का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।शव की पहचान के पुलिस प्रयास कर रही है।