नाकाबंदी में डोडा-चूरा ले जाते पकड़ा गया बाइक सवार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-04 14:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की पंडेर थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार को 5 किलो डोडा-चूरा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार को नेशनल हाईवे 148 डी स्थित सावर तिराहे के आगे जसवंतपुरा सरहद में नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास एक कट्टे में 5 किलो डोडा-चूरा मिला, जिसे बाइक सहित जब्त कर आरोपित सुभाषनगर, पंडेर निवासी कैलाश 50 पुत्र जगन्नाथ प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पकड़े गये आरोपित से डोडा-चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

Similar News