प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई- राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की शुरुआत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-11 08:54 GMT

अयोध्या में ऐतिहासिक उल्लास का माहौल है, जहां रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई जा रही है। राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की शुरुआत हो चुकी है। पंचामृत अभिषेक और गंगाजल स्नान के बाद रामलला का दिव्य श्रृंगार किया गया।

पुजारियों ने रामलला दूध, दही, घी, शहद, शक्कर से पंचामृत अभिषेक किया और फिर उन्हें गंगाजल से नहलाया गया। अभिषेक के बाद रामलला का 5 पुजारियों ने श्रृंगार किया, जिसमें उन्हें पीतांबर वस्त्र पहनाए गए, जो सोने के तारों से बुने गए थे, और उनके मुकुट में हीरा जड़ा गया। इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और रामलला की पूजा अर्चना की। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राममंदिर पहुंचकर रामलला की पूजा की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “धन्य अवध जो राम बखानी…अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में…जय जय श्री राम!”

Similar News