निजी बस में तस्करी कर ले जाया जा रहा डोडा चूरा जब्त, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-02-01 16:39 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। भीलवाड़ा से जोधपुर जा रही निजी बस से डोडा चूरा तस्करी करते पंजाब के एक युवक को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर 17 किलो 752 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया है। पुलिस इस आरोपित से डोडा चूरा की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह मांडल चौराहा चौकी के बाहर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भीलवाड़ा से जोधपुर जाने वाली निजी बस में लखविंदर सिंह नामक व्यक्ति आ रहा है जिसके पास एक काले रंग के बड़े बैग और कैरी बैग में मादक पदार्थ हो सकता है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बस को रुकवा कर चेक किया। मुखबिर के बताए अनुसार लखविंदर सिंह को डिटेल कर उसके कब्जे से 17 किलो 752 ग्राम अफीम डोडा चूरा जप्त किया। पुलिस ने पंजाब प्रांत के फरीदकोट जिले के नवा टेहना निवासी लखविंदर सिंह 35 पुत्र लालचंद नाई सिख को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस लखविंदर सिंह से डोडा चूरा की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है । इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सिंह के साथ कांस्टेबल सावर सिंह, घेवर राम, सत्यवीर, श्रवण कुमार,लोकपाल सिंह व मुकेश शामिल थे।

Similar News