हिट एंड रन मामला-: 25 लाख के मुआवजे की डिमांड, कोली समाज उतरा सडक़ पर, सांगानेरी गेट पर लगाया जाम

By :  prem kumar
Update: 2025-02-01 07:45 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । तेज रफ्तार फॉरच्यूनर की टक्कर से घायल 14 वर्षीय कृष्णा की मौत के बाद कोली समाज 25 लाख रुपये की डिमांड पर अड़ा है। इसी के चलत शनिवार को बड़ी संख्या में कोली समाज की महिलायें व पुरुष सडक़ पर उतर आये और सांगानेरी गेट पर सडक़ पर बैठ गये। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई। बता दें कि कृष्णा के शव का आज दूसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।

मुरलीधर कोली ने बताया कि कुवाड़ा क्षेत्र स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर 28 जनवरी की देर शाम तेज रफ्तार फॉरच्यूनर गाड़ी ने कुवाड़ा रोड़ निवासी कृष्णा कोली 14 पुत्र मुकेश कोली व ललित कोली 17 पुत्र बाबूलाल कोली को टक्कर मार दी। कोली का आरोप है कि चालक शराब के नशे में धुत्त था। हादसे में कृष्णा व ललित गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से दो दिन पहले ललित को उदयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं कृष्णा ने शुक्रवार सुबह कृष्णा ने दम तोड़ दिया। परिजनों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जुटे। फॉरच्यूनर मालिक से वार्ता भी हुई। वह दो लाख रुपये मुआवजा देने के लिए राजी हो गया, लेकिन कोली समाज 25 लाख रुपये की डिमांड पर अड़ा था। इसके चलते कोई सहमति नहीं बन पाई।

इसके चलते शनिवार सुबह करीब पौने बारह बजे कोली समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष सडक़ पर उतर आये और सांगानेरी गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। साथ ही ये लोग सडक़ पर बैठ गये, जिससे मार्ग बाधित हो गया। उधर, जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन अभी कोई सहमति नहीं बन पाई। फिल्हाल समझाइश जारी है। पुलिस स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं।  

Similar News