फिर शर्मसार हुई ममता-: अज्ञात ने आधीरात में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के पालना गृह में छोड़ी नवजात बच्ची

By :  prem kumar
Update: 2025-02-04 07:58 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के पालना गृह से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। किसी अज्ञात ने एक नवजात बच्ची को आधी रात में पालना गृह में छोड़ दिया। रात करीब दो बजे पालना गृह की घंटी बजते ही चिकित्सा कर्मचारियों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और बच्ची को संभाला। बच्ची को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

चिकित्सालय सूत्रों ने बताया कि रात करीब दो बजे पालनागृह की घंटी बजी। चिकित्साकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां नवजात बच्ची बिलखती मिली। बच्ची को तुरंत अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में भर्ती किया गया। जहां बच्ची का उपचार जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है। नवजात बच्ची का वजन एक किलो चार सौ ग्राम बताया गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नवजात के बारे में जानकारी ली।  

Similar News