दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

By :  prem kumar
Update: 2025-02-04 11:58 GMT

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर  शहर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद दोनों स्कूलों की छुट्टी कर पूरी बिल्डिंग खली करा ली गई है। 

जानकारी के मुताबिक,  इंदौर के खंडवा रोड स्थित NDPS और राऊ स्थित IPS एकेडमी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल को तमिलनाडु से भेजे गए ईमेल में धमकी दी गई। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर बम स्क्वाड दस्ता के साथ पहुंची। पूरे बिल्डिंग की जांच की जा रही है।

राजेंद्र नगर टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि, इंदौर के एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल को तमिल भाषा में मेल भेजा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों की छुट्टी करवाई गई। साथ ही पूरा कैंपस खाली करवाया गया। प्रारंभिक जांच में किसी शरारती तत्व द्वारा की गई हरकत लग रही है l एहतियातन के तौर पर बम स्क्वॉड और एजेंसी को सूचना देकर बुलाया गया है, जो पूरे स्कूल की जांच कर रहे हैं।

स्कूलों की छुट्टी

बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही स्कूलों से बच्चों को घर भेज दिया गया। राउ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार सुबह स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया। कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया।फिलहाल पुलिस और बम स्क्वाड की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Similar News