गणोली में माइंस विवाद-: कोटड़ी थाने पर धरना-प्रदर्शन, 14 लोग गिरफ्तार, नाप-जोक नहीं करने देने की दे रहे थे चेतावनी
भीलवाड़ा बीएचएन। गणोली में आरबी माइंस के चरागाह भूमि में स्थित होने के आरोप लगाते हुये माइंस जाकर मशीनें बंद करने व माइंसकर्मी व दो साथियों से मारपीट कर कैंपर बाइक में तोडफ़ोड़ करने के बाद मंगलवार को कई महिला-पुरुष कोटड़ी थाने पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। ये लोग माइंस की नाप-जोक नहीं करने देने की चेतावनी दे रहे थे। पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कोटड़ी थाना प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा ने बीएचएन को बताया कि गेणोली स्थित आरबी माइंस पर सोमवार को सौ से डेढ़ सौ लोग पहुंचे। इन लोगों ने माइंस चरागाह में स्थित होने का आरोप लगाते हुये माइंस की मशीनें बंद करवा दी। इस दौरान कांटे से लौट रहे माइंस के बृजेश वर्मा, इसके साथी भैंरूलाल व रामस्वरुप को रास्ते में रोक लिया और इनके साथ मारपीट कर कैंपर वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी। इसे लेकर सीकर निवासी बृजेशकुमार पुत्र महादेव वर्मा ने शिवराज गुर्जर, राजू वैष्णव, शंकर गुर्जर, भैंरू गुर्जर, प्रभु गुर्जर, देबीलाल, शैतान, गोपाल सुवालका, सुरेश सुवालका, विकास ढोली, महिपाल सिंह सहित 100-150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
उधर, घटना के दूसरे दिन मंगलवार को करीब 60 महिला और पुरुष दोपहर करीब तीन बजे कोटड़ी थाने पहुंचे और धरना-प्रदर्शन करने लगे। ये लोग माइंस का नाप-जोक नहीं करने देने की चेतावनी दे रहे थे। ऐसे में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी लोगों से समझाइश की जा रही है।