10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले बोले मोदी

By :  vijay
Update: 2025-02-04 12:08 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा को संबोधित करेंगे. पीएम ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए सभी सांसदों को चर्चा में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संयुक्त सत्र में दिए गए अभिभाषण के लिए उनके प्रति लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा, कुछ नेताओं को फोकस स्टाइलिश बाथरूम पर है और हमारा फोकस हर घर नल पहुंचाने पर है. 12 करोड़ घरों में नल पहुंचाया गया.




 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने लोकसभा में कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का अवसर दिया है. इसलिए मैं जनता का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं.”

Similar News