पिता व तीन पुत्रों पर स्टील पाइप व लाठियों से हमले के आरोपित चार भाई गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के दहीमथा गांव में एक नाबालिग द्वारा एक व्यक्ति को बाइक से टक्कर मारने के बाद उलाहना देने पर उपजे विवाद में पिता व तीना पुत्रों पर स्टील पाइप व लाठियों से हमला करने के आरोपित चार भाइयों को करेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
करेड़ा थाने के अर्जुन सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपित दहीमथा निवासी शोभालाल, इसका भाई महेंद्र, दिनेश व प्रहलाद पुत्र पेमालाल प्रजापत हैं। इनके खिलाफ दहीमथा की सुंदर पत्नी नारूलाल प्रजापत ने करेड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। सुंदरदेवी ने आरोप लगाया था कि उसका पति नारू लाल 2 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे के आस-पास खेत पर रखवाली करने के लिये गये थे, जो लगभग आठ बजे पुन: घर आ रहे थे। इस दौरान एक नाबालिग तेज गति से बाइक चलाकर लाया और नारूलाल को टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गये। नारूलाल ने नाबालिग को बाइक धीरे चलाने के लिये कहा था। इसके बाद उक्त आरोपित आवेश में आ गये और अकारण परिवादिया के पति नारूलाल से विवाद करने के लिये लाठियां, स्टील का पाईप लेकर परिवादिया के घर में प्रवेश होकर पति के साथ अश्लील गाली-गलोच करने लगे। ये आरोपित, परिवादिया के पति को जबरन घसिटते हुये घर से बाहर ले गये और लाठियों व स्टील पाइप से हमला कर दिया। नारूलाल हमले में घायल होकर बेहोश हो गये। परिवादिया के पुत्र नंदलाल, विष्णु व सत्यनारायण बीच-बचाव करने आये तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इसके चलते पति व तीनों पुत्रों को चोटें आई। परिवादिया के पति व पुत्रो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेडा ले गये जहा पति नारू व पुत्र सत्यनारायण की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। करेड़ा पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपित भाइयों दिनेश, शोभालाल, महेंद्र व प्रहलाद को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया।