जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास अधिकारियों की ली बैठक: कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और लोगों की शिकायतों का समय पर करें निराकरण

Update: 2025-02-04 14:08 GMT


भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और लोगों की शिकायतों का निराकरण समय पर करें।

बैठक के दौरान नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल, ओएसडी चिमनलाल, अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, एईएन, जेईएन सहित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने बताया कि नगर विकास न्यास के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि मानसरोवर झील, महात्मा गांधी नगर वन, नेहरू तलाई सहित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाएं और उसके अनुसार कार्य करें। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास के रिकॉर्ड को डिजिटल करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों को पुरानी फाइलों की जानकारी आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया कि डीपीआर बनने का कार्य, टेंडर लगने का कार्य, वर्क आर्डर का कार्य समय पर होना चाहिए। विभागवार भी कार्यों का रिव्यू किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कार्ययोजना बनाएं और उसके अनुसार कार्य करें। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास के कार्यों की समीक्षा के लिए नियमित रूप से बैठकें आयोजित की जाएंगी। बैठक के बाद जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास बिल्डिंग का दौरा किया।

इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल, एसई योगेश माथुर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

---000---

Similar News