गन्दगी के बीच सब्जी बेचने को मजबूर विक्रेता, अस्पताल का कचरा डालने का भी लगाया आरोप, विरोध होने पर लगाई आग

Update: 2025-02-04 12:54 GMT

भीलवाड़ा । कलेक्ट्री के पिछवाड़े गांवों से ताजा सब्जियां बिकने के लिए आती है लेकिन यहां दिन भर सब्जी विक्रेताओं को बदबू और गंदगी के बीच सब्जियां बेचनी पड़ रही है। जिससे बीमारियों की भी आशंका है। यही नहीं सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि एक निजी अस्पताल का कचरा भी यहां कचरा स्टैण्ड पर लाकर डाला जा रहा है।

ओवरब्रिज के नीचे लगने वाली सब्जी मण्डी में आस पास के गांवों से सुबह ताजा सब्जियां आती है और सब्जी विक्रेता इन्हें खरीद कर यहां बेचते है लेकिन मण्डी के पास ही कचरा स्टैण्ड बनाया हुआ है। यहां आस पास के क्षेत्र के साथ ही मण्डी का कचरा भी डाला जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से एक निजी अस्पताल का कचरा भी यहां डाला जा रहा है जिससे बदबू फैल रही है। आज सब्जी विक्रेताओं ने इसका विरोध करते हुए नगर निगम और जिला कलेक्टर से नियमित सफाई कराने की मांग की है। एक सफाई विक्रेता का कहना था कि आज नगर परिषद का टीपर यहां अस्पताल का कचरा डालकर गया है। बाद में विरोध होने पर इस कचरे में आग भी लगा दी गई । सब्जी विक्रेता सूर्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि टेम्पो वाला अस्पताल का कचरा यहां डालकर गया इसे लेकर सब्जी मण्डी के लोग कलेक्ट्री और नगर परिषद भी गये लेकिन आज अवकाश होने के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो पाई । उधर निजी अस्पताल के प्रतिनिधि ने कहा कि हमारा यहां कोई कचरा नहीं डाला जाता। 

Similar News