
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बागौर थाना इलाके में प्रशासन ने अवैध कोयला भट्टियों पर गुरुवार को जेसीबी से तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन व पुलिस की टीम मौजूद रही।
बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि नायब तहसीलदार बागौर बनवीर सिंह व थाना प्रभारी गोरा मय जाब्ता के जेसीबी के साथ जोरावरपुरा पहुंचे। जहां अवैध कोयला भट्टियों को जेसीबी से तोड़ा गया। इसी तरह की कार्रवाई चमारियाखेड़ा व चाखेड़ के जंगल में की गई। तीनों जगहों पर करीब डेढ़ दर्जन भट्टियां तोड़ दी गई। यह कार्रवाई दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक चली।