चौराहे पर मिला बुजुर्ग का शव, फैली सनसनी

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हनुमान नगर थाना इलाके में मुंशीपुरा चौराहे पर शुक्रवार सुबह उस वक्त लोगों में सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग की लाश पाई गई।मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस जांच में मामला सडक़ हादसे का पाया गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाली कार को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि मुंशीपुरा चौराहे पर शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे लोगों ने एक बुजुर्ग की लाश पड़ी देखी। शरीर पर चोटों के निशान थे। सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका देखा और छानबीन शुरु की। जांच में पता चला कि सुबह करीब चार बजे एक अल्टो कार ने उक्त बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बुजुर्ग मौके पर पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये। इसके चलते शव की पहचान मूलतया कुंवालिया हाल टोटारायसिंह निवासी नंदकिशोर 58 पुत्र जगदीश खटीक के रुप में कर ली गई। पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाली अल्टो को भी जब्त कर लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।